logo

भांजियों को छोड़ने गए मामा के साथ ससुराल पक्ष ने की मारपीट,उपचार के दौरान मामा की मौत पर परिजनों ने लाश लेकर थाने में किया हंगामा,


नीमच। रविवार सुबह सिटी थाने पर कुछ लोग एक वृद्ध का शव लेकर पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया,हंगामे की सूचना पर पुलिस बल के साथ ही थाना अधिकारी भी थाने पर पहुंचे और लोगो से बातचीत कर उन्हे कार्यवाही का आस्वाशन दिया गया। जानकारी के अनुसार सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम जावी से जुड़ा है। जहा 6  जुलाई को मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र ग्राम सुठोद के निवासी प्रभुलाल पिता रामचन्द्र गायरी ओर आशाराम अपनी भांजी चंचल ओर भूमिका को उनके पिता के घर ग्राम जावी गए थे जहा प्रभुलाल की बहन मैना के पति ओमप्रकाश धनगर व उसके परिजनों ने अचानक ही बुजुर्ग प्रभुलाल के साथ विवाद करते हुवे हाकी लाठी ओर सरियों से मारपीट शुरू करदी घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद शांत करते हुए घायल को तत्काल जिला चिकित्सालय लाया गया जहां घायल प्रभु लाल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया जहा उदयपुर में शनिवार रात प्रभु लाल की उपचार के दौरान मौत हो गई। इसके बाद परिजन मृतक का शव लेकर रविवार सुबह सिटी थाने पहुंचे जहां उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की मांग की हंगामे की सूचना पर पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और कार्यवाही का आश्वासन दिया। इसके बाद जिला चिकित्सालय में मृतक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।मृतक वृद्ध प्रभुलाल के परिजनों का कहना है की जावी के रहने वाले ओमप्रकाश धनगर और उसके परिवार के लोग मैना के दो लड़कियां है और लड़के की चाह में उसके ससुराल वाले मैना को प्रताड़ित करते हुवे उसका पति ओमप्रकाश दूसरी शादी करना चाहता है जिसको लेकर विगत 1 साल से मैना की दोनों बालिकाएं चंचल और भूमिका उनके मामा के घर प्रभुलाल के पास रह रही थी और 6 जुलाई को भी मैना के पति व ससुराल वालों ने दोनों बालिकाओं को यह कहकर बुलाया था कि उनकी पढ़ाई बिगड़ रही है इसलिए उन्हें यहां छोड़ दीजिए जब छोड़ने गए तो नैना के ससुराल वालों ने मैना को एक कमरे में बंद कर दिया और उनके भाई प्रभु लाल के साथ जमकर मारपीट की जिसके कारण वह गंभीर घायल हो गए और उदयपुर में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल उक्त मामले में पुलिस ने धाराएं बढ़ाई है और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है इसके साथ ही आगे की कार्रवाई भी पुलिस के द्वारा की जा रही है।
 

Top