logo

कैंट पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर,निंबाहेड़ा से चोरी गई मोटरसाइकिल सहित आरोपी गिरफ्तार

नीमच।पुलिस अधीक्षक सुजकुमार वर्मा के निर्देशन ओर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस एस कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक फूल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन में कैंट थाना प्रभारी राजेंद्र नरवरिया के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा एक बाईक चोर आरोपी को मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। केंट पुलिस द्वारा दी गई जानकारी अनुसार बीती रात मुखबिर की सूचना पर केंट पुलिस टीम द्वारा प्रायवेट बस स्टैंड नीमच से बाईक सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है आरोपी आकाश पिता करण घांचा उम्र 28 वर्ष निवासी नया बाजार नीमच ने मोटरसाइकिल पांच माह पहले निंबाहेड़ा बस स्टैंड से चुराई थी।बाईक टीवीएस स्पोर्ट्स आर,जे, 09, एस सी, 7947 को बरामद की गई। उक्त मोटरसाइकिल को आरोपी बेचने की बातचीत कर रहा था कि पुलिस के हत्थे चढ़ गया।उक्त कार्रवाई में नीमच केंट थाने की उपनिरीक्षक शब्बी मेव, सहायक उपनिरीक्षक मित्र कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, आरक्षक मन्नू जाट, आरक्षक गणेश मालेचा का योगदान सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।

Top