कुकडेश्वर-- श्रावण मास के द्वितीय सोमवार को हर शिवालयों पर आस्था व श्रद्धा के साथ श्रद्धालुओं का जनसेलाब लगा रहेगा श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर भूत भावन भोलेश्वर का नगर के भोले भक्तों द्वारा जन सहयोग से सहस्त्रधारा दूधा अभिषेक किया जाएगा इसी प्रकार शिव भोले बाल मंडल द्वारा समीपस्थ जूनापानी महादेव मंदिर से नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं द्वारा कावड़ यात्रा लाकर महादेव का जलाभिषेक किया जावेगा इसी प्रकार भवानी मंडल के युवा द्वारा अति प्राकृतिक स्थल झरनेश्वर महादेव से कावड़ यात्रा लाकर महादेव का अभिषेक किया जाएगा नगराधिपती सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर प्रातः से अभिषेक करने वालों का ताता लगा रहेगा जो सायं 4:00 बजे तक चलेगा तत्पश्चात महादेव का आकर्षक फूलों का श्रृंगार संध्या महाआरती व प्रातः से प्रसाद वितरण का दोर चलेगा इसी क्रम में तमोली मंदिर के समीप श्री पशुपतिनाथ महादेव मंदिर पर बालिकाओं महिलाओं द्वारा प्रातःसे अभिषेक करने हेतु भीड़ रहेगी वही जैन मंदिर के समीप पिपलेश्वर महादेव मंदिर,अमेश्वर महादेव मंदिर, नागेश्वर महादेव मंदिर, आश्रम पर श्री देव नाथ महादेव मंदिर,आदि नगर एवं आसपास के शिव मंदिरों पर आकर्षक विद्युत सज्जा अभिषेक पूजन भजन कीर्तन का दौर चलेगा महादेव की असीम कृपा से इस बार अच्छी बारिश होने से महादेव का तालाब भी बढ़ चुका एवं सहस्त्र मुखेश्वर महादेव पर नित्य सैकड़ों दर्शनार्थियों का आना जाना लगा रहता है जो प्रातः से देर रात तक चलता है विश्व के चुनिंदा शिवलिंग में से एक होकर अति प्राचीन व चमत्कारी होकर दर्शन मात्र से मनोवांछित फल देने वाले भोलेश्वर है। श्रावण मास में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी श्रावण के आखिरी सोमवार को भव्य शाही सवारी निकाली जाएगी इस को ध्यान में रखते हुए श्रावण उत्सव मंडल की रविवार को रात्रि में बैठक रखी जावेगी व कार्यक्रम को भव्यता देने के लिए विशेष चर्चा हुई। श्री सहस्त्र मुखेश्वर महादेव मंदिर पर पुलिस प्रशासन व नगर परिषद द्वारा भी माकुम व्यवस्था रखी जाती है जो इस बार भी पुलिस प्रशासन महिला पुलिस जवानों की व्यवस्था रखकर कानून व्यवस्था बनाए रखी जाएगी व परिषद द्वारा विशेष रूप से मार्ग की साफ सफाई व लाईट व्यवस्था रहेगी।