नीमच। जिला जेल नीमच में 75वें स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव एवं आध्यात्मिक गुरु श्री अरविंदो की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में गायत्री परिवार नीमच द्वारा जेल में योग शिविर का 10 दिवसीय आयोजन 17. जुलाई से किया जा रहा है जिसमें गायत्री परिवार के योग गुरु राधेश्याम मित्तल, योग शिक्षक बालकृष्ण सोलंकी,योग शिक्षिका सुश्री अंजली छाजेड एवं सुश्री सुरभि गोयल द्वारा योग करने से शरीर कैसे स्वस्थ रहता है।के बारे में जानकारी दी।उक्त आयोजन की जानकारी जिला जेल अधीक्षक सुश्री अंशुल गर्ग द्वारा दी गई।