logo

पहली बार त्रिवेणी संगम ओमकारेश्वर से जल भरकर कावड़ यात्रा पहुंची नीमच,जगह जगह हुवा भव्य स्वागत।                        

नीमच। महाकाल कावड़ यात्रा संघ द्वारा नीमच में पहली बार त्रिवेणी संगम मां नर्मदा का पावन पवित्र जल ओमकारेश्वर से भरकर महाकाल उज्जैन होते हुए अष्ट मुखी पशुपतिनाथ का अभिषेक करते कावड़िये सोमवार को नीमच पहुचे।जहा कावड़ यात्रा का जगह जगह भव्य स्वागत किया गया।कावड़ यात्रा जिला मुख्यालय के समीप स्थित हिंगोरिया बालाजी मंदिर से प्रातः 9:30 बजे प्रारंभ हुई जो बैंड बाजे डीजे के साथ बोल बम बोल बम के जयकारे लगाते हुए महू रोड स्थित माधोपुरी बालाजी बारादरी बड़े बालाजी नया बाजार घंटाघर अग्रसेन वाटिका शंकर मिल चौराहा एकता कॉलोनी होते हुए श्री मंशापूर्ण दरबार जयसिंह पुरा रोड पहुंची जहां श्री मंशापूर्ण महादेव का जलाभिषेक किया गया। कावड़ यात्रा में 100 से अधिक कावड़िया शामिल थे।

Top