logo

सिंगोली में हुई तेज बारिश से नदी-नाले उफान पर

सिंगोली(निखिल रजनाती)।सावन माह के दूसरे सोमवार 25 जुलाई को सिंगोली नगर सहित अँचल में हुई तेज बारिश के कारण यहाँ के प्रमुख नदी-नाले उफान पर है।उल्लेखनीय है कि पिछले दो तीन दिन से सावन के सेरे चल रहे थे जिसके चलते रुकरुकर बारिश हो रही थी लेकिन 25 जुलाई को सुबह से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ जो लगभग 11 बजे से मूसलाधार वर्षा में बदल गया और ऐसा बताया जा रहा है कि सावन के दूसरे सोमवार को लगभग दो घंटे तक इस वर्षा ऋतु की सबसे तेज बारिश हुई जिससे यहाँ की ब्राह्मणी नदी सहित फूंसरियाँ नाला पूरी तरह से उफान पर हो गया।तेज बारिश के कारण नदी नालों में एकाएक पानी की आवक बढ़ जाने से नदी नालों ने किनारे तक छोड़ दिए वहीं जराड-पटियाल मार्ग पर ब्राह्मणी नदी पर बनी पुलिया पर दो से तीन फीट तक पानी का तेज बहाव जारी रहा जिसके चलते कई घण्टों तक आवागमन अवरूद्ध रहा जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ा जबकि नदी के किनारों से बाहर अत्यधिक पानी बहने लगा जो नदी के तट पर स्थित बारी वाले बालाजी मंदिर के चबूतरे पर आ गया।कुल मिलाकर सावन के दूसरे सोमवार को झमाझम बारिश के चलते ब्राह्मणी नदी और नीमच सड़क मार्ग पर स्थित ताल की नदी के साथ ही सिंगोली अँचल के छोटे-बड़े सभी नदी-नाले उफान पर थे वहीं समाचार लिखे जाने तक सिंगोली अँचल में बारिश का दौर जारी था।

Top