सिंगोली।26 नवम्बर शुक्रवार को शासकीय बालक हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित एक सादे समारोह में संविधान दिवस मनाया गया।कार्यक्रम का श्रीगणेश माँ शारदे एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प व गुलाल अर्पित करते हुए किया गया।इस अवसर पर महेश प्रजापत,राहुल रेगर,ईश्वर धाकड़, जाहिद हुसैन,बबलू मेघवंशी एवं मनीष लुहार ने संविधान दिवस पर अपने विचारों से प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में शंकरगिर रजनाती,विनोद धोबी,रितेश कछाला,भगवानप्रसाद गौतम,सुधीर शर्मा ने भी संविधान दिवस के बारे में विचार व्यक्त करते हुए देश के संविधान निर्माण के इतिहास पर प्रकाश डाला और संविधान का महत्व बताया।इस मौके पर विद्यालय के छात्रों ने अनुशासन एवं स्वच्छता बनाए रखने की प्रतिज्ञा की।कार्यक्रम का संचालन सोनू सोनी ने किया।इस दौरान रोहन,गौरीशंकर बारेठ,सन्तोष लबाना सहित स्कूल के स्टॉफ सदस्यों सहित बड़ी संख्या में छात्र उपस्थित थे।राष्ट्रगान के साथ ही समारोह सम्पन्न हुआ।