logo

बीसी संचालक का पैसा डूबा तो महिला के पति ने गटका आल आउट,तबियत बिगड़ने पर जिला अस्पताल किया भर्ती उपचार जारी

नीमच। बघाना थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अहिर मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय युवक ने मंगलवार दोपहर आत्महत्या का प्रयास करते हुए मॉस्किटो मेट ऑल आउट का सेवन कर लिया था इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजनों द्वारा उसे तत्काल जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया जहां उसका उपचार चल रहा है। जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार शैलेंद्र पिता जीवन लाल अहीर उम्र 45 वर्ष निवासी बघाना ने कर्जदारो से परेशान होकर ऑल आउट का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया था। जिला अस्पताल में शैलेंद्र की पत्नी टीना अहीर ने जानकारी देते हुए बताया कि वह बीसी संचालक है और किसी कारणवश उनका पैसा डूब गया है परंतु अब बीसी भरने वालों द्वारा उन्हें परेशान किया जा रहा है बीसी भरने वाले लोगों के द्वारा बीसी के पैसों के साथ-साथ ब्याज के पैसे की भी मांग की जा रही है। को लेकर उसके पति शैलेंद्र ने आज आत्महत्या जैसा कदम उठाया है उक्त मामले में बगाना पुलिस भी जिला अस्पताल पहुंची थी जहां पीड़ित के बयान लिए जा रहे थे ।।             

Top