logo

थाना नीमच केंट को मिली सफलता मंदसोर जिले बिल्लोद के आस पास से हुई वाहन चोरी का खुलासा मोटर सायकल MP-09-MR 9629 को किया जप्त

 नीमच। पुलिस अधीक्षक श्री सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुन्दर सिंह कनेश एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री फुल सिंह परस्ते के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी नीमच केंट श्री राजेन्द्र नरवारिया के नेतृत्व में नीमच केंट पुलिस टीम द्वारा एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल बरामद की गई  मुखबीर द्वारा सूचना मिली की दशरहा मैदान पराग होटल के पास एक व्यीक्ति जिसने चौकडी की शर्ट पहन रखी है और मोटर सायकल बजाज प्लेटिना जिसका नंबर एम.पी.09 एम.आर.9629 को बेचने की बात कर रहा था मुखबीर द्वारा बताये स्था न पराग होटल के पास पहूंचा जहां मुखबीर द्वारा बताये हुलिया का व्य2क्ति पराग होटल पर दिखा जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा,जिसे फोर्स की मदद से पकडा नाम पता पूछते उसने अपना नाम गोपाल पिता भेरूलाल  नायक उम्र 35 साल नि.गादोला थाना रठाजना जिला प्रतापगढ राजस्था न हाल मुकाम मुरारी लाल का मकान धनेरिया रोड बघाना का बताया उसके पास से एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल MP-09-MR 9629  जप्त की गई और आरोपी ने बताया की यह मोटर सायकल मेने 5 माह पहले मंदसोर जिले के बिल्लोद के पास से चोरी की थी उक्त कार्रवाई नीमच केंट थाने के सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गौड़, प्र आर राजमल पाटीदार आरक्षक मन्नू जाट, आरक्षक गणेश मालेचा, का योगदान सराहनीय व प्रशंसनीय रहा।

Top