सिंगोली(निखिल रजनाती)।भगवान की भक्ति से ओतप्रोत सावन के पवित्र माह में सिंगोली कस्बे में 3 अगस्त से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है।उक्त आशय की जानकारी देते हुए दग्दी परिवार के दामाद मनोज शर्मा(शिक्षक)ने बताया कि श्री राधे कृष्ण एवं श्री चारभुजानाथ की असीम अनुकम्पा से स्वर्गीय श्री किशनलालजी डॉ.दग्दी साहब की पुण्य स्मृति में दग्दी परिवार द्वारा स्थानीय बजरंग व्यायामशाला में आगामी 3 से 9 अगस्त तक कथावाचक पं. बालकृष्ण दुबे (सुनेल) के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा में ज्ञान,भक्ति और वैराग्य का त्रिवेणी संगम होगा।श्री शर्मा ने बताया कि आयोजन का श्रीगणेश 3 अगस्त,श्रावण सुदी 6,बुधवार को प्रातः 9 बजे कलशयात्रा से होगा वहीं श्रीमद्भागवतकथा के आयोजन में पहले दिन भागवत महात्म्य-धुंधुकारी मोक्षकथा,दूसरे दिन व्यास जन्म,शुकदेव जन्म-अमरकथा,तीसरे दिन ध्रुव चरित्र, नृसिंह अवतार-परीक्षित कथा,चौथे दिन वामन देवता, रामावतार कथा,कृष्ण जन्म,पाँचवे दिन बाल लीला वर्णन,कालियानाग मर्दन-गोवर्धन पूजन,छठे दिन रास-प्रसंग,ब्रज विरह वर्णन-कन्स वध,कृष्ण विवाह एवं सातवें दिन जरासंध वध,कृष्ण सुदामा प्रसंग-परीक्षित मोक्ष सम्मिलित हैं।दग्दी परिवार ने सभी से धर्म लाभ लेने की अपील की है।