नीमच।मंत्री बिसाहूलाल द्वारा स्वर्ण समाज की महिलाओं के लिए दिए गए अपमान जनक बयान के विरोध में शुक्रवार को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना द्वारा भारतमाता चौराहे पर मंत्री बिसाहूलाल के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया। उक्त मामले में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष पुखराज सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री भिसाहू लाल साहू ने भरे मंच से राजपूत समाज को अपमानित करने के उद्देश्य से राजपूत क्षत्राणियो के खिलाफ विवादित बयान जारी किया जिसमें उन्होंने राजपूत महिलाओं को घसीट कर लाने की बात कही राजपूत समाज यह कतई बर्दाश्त नहीं करेगा कि क्षत्राणियो के खिलाफ इस प्रकार के विवादित बयान मंत्रियों द्वारा जारी किए जाएं हम चाहते हैं कि राजपूत समाज के जितने भी विधायक विधानसभा में बैठते हैं वह विधायक बिसाहूलाल का इस्तीफा मांगे और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी अपने इस मंत्री के खिलाफ कठोर से कठोर कार्यवाही करें अन्यथा आने वाले विधानसभा और नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा को इसका भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। मंत्री बिसाहू लाल ने महिला सषक्तिकरण एवं उनके अधिकार में समानता की बात करते करते उप तहसील फनुगा में आयोजित कार्यक्रम में सवर्ण समाज की महिलाओं को घरों से खींचकर बाहर निकालने की बात कहकर समस्त मातृषक्ति का अपमान कर दिया।मंत्री के इस बयान से सभी सवर्ण समाज में आक्रोष है।मंत्री बिसाहू लाल ने राजपूत समाज की महिलाओं को घरों में कैद करने जैसे बेबुनिया झूठे आरोप भी लगाएं। जबकि सर्वविदित है कि म.प्र. में अनेक राजपूत समाज की महिलाएं विधायक सरपंच मंत्री तक के पदों पर रहकर अनेक सेवा कार्य कर रही हैं