logo

माधवीराजे ने बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में श्रेष्ठ अंक अर्जित किए

सिंगोली।विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा वर्ष 2022 के लिए आयोजित की गई बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा में स्थानीय शासकीय महाविद्यालय की नियमित छात्रा माधवीराजे पिता शंकरगिर रजनाती ने 28 जुलाई 2022,गुरुवार को घोषित परीक्षा परिणाम में श्रेष्ठ अंक अर्जित किए।उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान बीए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की परीक्षा आयोजित नहीं हुई थी लेकिन इस वर्ष आयोजित वार्षिक परीक्षा में बालिका माधवीराजे ने स्नातक स्तर पर 68.52 प्रतिशत अंक अर्जित किए हैं जिसमें राजनीति विज्ञान और भूगोल के साथ ही अँग्रेजी साहित्य विषय शामिल हैं।छात्रा की सफलता पर परिजनों ने बधाई,शुभकामनाएँ व्यक्त करते हुए महाविद्यालय परिवार के सदस्यों का आभार प्रकट किया है।

Top