logo

चार दिन पूर्व चोरी गयी हुंडई क्रेटा कार बरामद 

नीमच।पुलिस अधीक्षक सुरज कुमार वर्मा के निर्देशन,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जावद श्रीराम तिलक मालवीय के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी रतनगढ़ निरी आनंद सिंह आजाद के नेत्रत्व में चौकी प्रभारी डीकेन उनि निलेशसोलंकी द्वारा चार दिन पूर्व डीकेन कस्बे से चोरी गयी हुंडई क्रेटा कार को बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।दिनांक 24/07/22 को सुचना कर्ता  सावरिया गुर्जर पिता जीवन राम गुर्जर नि भगवान पूरा ने सुचना दी की में ग्राम भगवान पूरा रहता हु क़स्बा डीकेन नीमच सिंगोली रोड पर मेरा ढाबा व् मकान है डीकेन में मेने अपनी क्रेटा हुंडई कम्पनी की सफ़ेद रंग की कार क्रमांक आरजे 09 सीसी 7103 जिसका चेचिस नम्बर MALPB813LLM015921 ओर इंजिन  नम्बर D4FALM002355 ओर माडल 2020 है जिसको मेने अपने मकान के बाहर चोक में रात्री 01:30 बजे खड़ा किया ओर सो गया सुबह 06 बजे उठा तो कार चोक में नहीं थी फिर मेने अपने दोस्तों व् परिजनों से कार के बारे में पूछा तो पता नहीं चला अज्ञात बदमाश मेरी कार मध्य रात्री में चुरा ले गए।फरियादी की  सुचना पर पुलिस ने अपराध क्र 94/022 धारा 379 भादवि का पंजीबध कर विवेचना में लिया गया।उक्त सुचना उपरान्त हुंडई क्रेटा कार व् उसे चोरी करने वाले बदमाश की पतारशी के सतत व् भरसक प्रयाश किये गए ,चोरी की घटना को प्राथमिकता से लीया गया। साथ ही समय-समय पर वरिष्ट अधिकारी गणों का मार्गदर्शन भी प्राप्त होता रहा क्रेटा कार की चोरी की घटना में संलिप्त बदमाशो की पतारशी हेतु घटना स्थल के आस-पास तथा बदमाश द्वारा जिस रूट से क्रेटा कार ले जायी गयी उक्त स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए जिनसे क्रेटा कार को चोरी कर ले जाने सम्बन्धित महत्वपूर्ण सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुए।वरिष्ट अधिकारियो के दिशा निर्देशन व् प्राप्त हुई तकनिकी साक्ष्य व् व्यावहारिक दक्षता के आधार पर वाहन चोरी करने वाले बदमाश की पतारशी की जारही थी जो दिनांक 28/07/22 को मुखबिर सुचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए बारह बीघा चोराहा थाना सिंगोली पर उक्त कार को आरोपी द्वारा चला कर लाने की सुचना पर कार्यवाही करते आरोपी चालक उक्त क्रेटा कार को मोके पर पुलिस को देखकर पेड़ो, खेतो में खड़ी फसलो की आड़ लेते हुए मोके पर क्रेटा कार को छोड़कर भाग गया उक्त कार से निकल कर भागने वाले आरोपी की पहचान हमराह फ़ोर्स व् फरियादी व् पंचान द्वारा मोके पर ही कर ली गयी जो कार चालक भागने वाला व्यक्ति बाबु उर्फ़ बाबुलाल पिता दुलिचंद धाकड़ नि ग्राम महू पूरा पूरण थाना सिंगोली का था बाद मोके से हुंडई क्रेटा कार को जब्त किया गया | प्रकरण में फरार आरोपी बाबु उर्फ़ बाबुलाल पिता दुलिचंद धाकड़ को जल्दी ही गिरफ्तार किया जाकर क्रेटा कार चोरी की घटना का सम्पूर्ण खुलासा किया जावेगा।उक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी डीकेन उनि निलेश सोलंकी ,प्र आर 374 योगेन्द्र सिंह , प्रआर 118 नानुराम जोशी ,प्रआर 299 प्रदीप शिंदे ,आर 461 सोनेंद्र सिंह , आर 136 लखन प्रताप सिंह ,आर 90 कुलदीप सिंह चुण्डावत सायबर टीम ,आर 178 धर्मेद्र गहलोत,आर 563 दिनेश धाकड़,आर 70 संदीप जाट, आर 473 कृष्णा धाकड़ सेनिक विक्रम सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा |

Top