नीमच। महेंद्र उपध्याय।गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात क्योयम्बटूर से राजस्थान के भीलवाड़ा जाने के दौरान नयागांव थाना अंतर्गत आने वाले किंजल भारत पेट्रोल पंप के समीप ट्रक चालक की संदिग्ध अवस्था मे मोत हो गई जिसे टोल एम्बुलेंस द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां शुक्रवार को मृतक ट्रक चालक के शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सौंपा जाएगा संयुक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की जांच प्रारंभ की है जिला चिकित्सालय से मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम वेलु स्वामी आर पिता रासपन्न जाती केम्बुवेलालर उम्र 62 वर्ष निवासी वेलाला पलायम थाना पारमती जिला नामक्कल तमिलनाडु है जो कोयंबटूर से भीलवाड़ा ट्रक लेकर जा रहा था इसी दौरान नयागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले किंजल भारत पैट्रोल पंप फोर लाइन पर ट्रक में डीजल के लिए रुका था इसी दौरान पेमेंट आने का इंतजार कर रहा था कि अचानक गश खाकर गिर गया इसकी सूचना साथी द्वारा पेट्रोल पंप कर्मचारियों को दी गई जिस पर टोल प्लाजा की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और मृतक को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।