logo

थैलेसीमिया परामर्श एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट जांच शिविर का हुआ आयोजन,100 से अधिक मरीजो ने लिया शिविर का लाभ।

नीमच।महेन्द्र उपध्याय। अग्रवाल समाज नीमच एवं थैलेसीमिया जन जागरण समिति वेलफेयर सोसाइटी द्वारा स्वर्गीय द्वारका प्रसाद एवं श्रीमती सुधा गोयल की स्मृति में रविवार को स्थानीय कमल अग्रसेन भवन में थैलेसीमिया परामर्श एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट जांच शिविर का आयोजन किया गया शिविर में मैक्स हॉस्पिटल नई दिल्ली हेमोलाजस्ट डीएमटी विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश भुरानी द्वारा उपस्थित रहकर मरीजों की जांच की गई शिविर के माध्यम से लगभग 100 से अधिक मरीजों ने अपना उपचार कराया। अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सुरेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दिल्ली के विशेषज्ञ डॉक्टर दिनेश भुरानी नीमच पहुंचे जिनके माध्यम से थैलेसीमिया एवं बोन मैरो ट्रांसप्लांट जांच शिविर का आयोजन यहां पर किया गया है इस शिविर में महाराष्ट्र उदयपुर प्रतापगढ़ सागर सहित अन्य बड़े जिलों से भी मरीज पहुंचे हैं शिविर के माध्यम से थैलेसीमिया से पीड़ित मरीजों को उपचार भी दिया जाएगा यह उपचार काफी महंगा होता है परंतु इस शिविर के माध्यम से बिल्कुल निशुल्क सेवाएं की जा रही है।।

Top