नीमच। नीमच जिला चिकित्सालय में जहरीले जानवर काटने के दो अलग-अलग मामले सामने आए जिसमें एक मामले में जहरीले जानवर के काटने से उपचार के दौरान मासूम बालिका की मौत हो गई तो वहीं दूसरे मामले में 30 वर्षीय महिला का जिला चिकित्सालय में उपचार चल रहा है। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार शिवानी पिता गुणवंत गायरी उम्र 9 वर्ष निवासी चीता खेड़ा थाना जीरन को परिजनों द्वारा सुबह 9:00 बजे जिला चिकित्सालय लाया गया था जहां उपचार के दौरान बालिका ने दम तोड़ दिया। इस मामले में परिजनों ने बताया कि बालिका सुबह 3:00 से 4:00 के बीच उठी थी इस दौरान उसे किसी जानवर ने काट लिया जिसके बाद उसकी तबीयत खराब होने लगी तो उसे निजी चिकित्सालय ले जाया गया जहां से जिला चिकित्सालय लाने की सलाह दी गई। जब बालिका को जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया तो चिकित्सकों ने उसे भर्ती किया और उसका उपचार प्रारंभ कर दिया इसी दौरान सुबह 9:30 बजे के लगभग बालिका की मौत हो गई वही मामले में पुलिस चौकी से मिली जानकारी के अनुसार बालिका को फेट (तान )आने की बीमारी थी इसका उपचार कराने परिजन जिला चिकित्सालय लाए थे। इसी प्रकार दूसरे मामले में जरीना बी पति सलीम मोहम्मद जाति मंसूरी उम्र 30 वर्ष निवासी बैंगन पुरा थाना जावद को अज्ञात जहरीले जानवर ने काट लिया था जिसे बेसुध अवस्था में परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया था। जहां उसका उपचार चल रहा है