सिंगोली(निखिल रजनाती)।01 अगस्त को भोलेनाथ की भक्ति के पवित्र सावन महीने के तीसरे सोमवार के अवसर पर सिंगोली अँचल के शिवालयों में भक्तों का ताँता लगा।सोमवार को सुबह से ही बच्चों,युवाओं,महिलाओं और युवतियों सहित कई भक्तों ने श्रद्धा और आस्था के साथ शिव मंदिरों में पहुँचकर भोलेबाबा के शिवलिंग का अभिषेक करते हुए बिल्वपत्र चढ़ाकर पुष्पों से श्रृंगार किया।सिंगोली से लगभग 14 किमी दूर स्थित राजस्थान के ऊपरमाल में प्रसिद्ध शिवधाम तिलस्वां महादेव जाने के लिए भी पैदलयात्रियों के रूप में अलसुबह से ही भक्तों के जत्थे निकलना शुरू हो गए थे।यह सिलसिला दोपहर तक जारी रहा वहीं रास्ते में श्रद्धालुओं द्वारा पैदलयात्री भक्तों के लिए स्वल्पाहार एवं फलाहार की व्यवस्था भी की गई।सावन के तीसरे सोमवार को तिलस्वां महादेव मंदिर में दूर दूर से आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से लगातार बनी हुई थी।आसपास के अलावा सैंकड़ों किमी दूर से यहाँ आने वाले बाबा के भक्तों ने पवित्र कुण्ड में आस्था की डुबकी लगाकर तिलस्वां महादेव के दर्शन किए।उल्लेखनीय है कि तिलस्वां महादेव में सच्चे मन से जो श्रद्धालु यहाँ आकर स्वयं को भोलेनाथ के भरोसे छोड़कर इनकी आराधना करते हैं तिलस्वां महादेव उनके सब दुःख दर्द मिटा देते हैं जबकि यहाँ के पवित्र कुण्ड के जल में स्नान करने से चर्म रोगों के साथ ही कई तरह की बीमारियों से मुक्ति मिलती है।