दड़ोली/मोरवन।शा.मा.वि.दड़ौली में 1 अगस्त सोमवार को स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाया गया जिसकी शुरूआत सामूहिक राष्ट्रगीत वंदेमातरम के साथ हुई वहीं माँ सरस्वती व भारतमाता के चित्र पर पुष्पाहार चढाकर,अतिथियों द्वारा पुजन अर्चन किया गया।बच्चों ने सरस्वती वंदना,स्वागत गीत व राष्ट्रीय गीतों से स्वतंत्रता की लडाई लड़ने वाले वीर क्रातिकारियों का स्मरण किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच अशोक नागोरी थे जबकि अध्यक्षता नवनिर्वाचित सरपंच प्रवीण नागोरी ने की जबकि मुख्य वक्ता के रूप में रमेश गोस्वामी मोरवन जिला प्रशिक्षण संयोजक म.प्र.शिक्षक संघ,उपसरपंच देवीलाल पाटीदार उपस्थित थे।इस दौरान नगर के भूतपूर्व सैनिक रहे स्व.मन्नालाल अग्रवाल व स्व.कन्हैयालाल नागोरी पूर्व विधायक के परिजनों के रूप में उपस्थित अशोक नागोरी व बसंत अग्रवाल को दुपट्टा,श्रीफल व पुष्पाहार से सम्मानित किया गया।इस मौके पर भारतमाता की आरती की गयी और प्रसाद वितरण किया गया।कार्यक्रम का संचालन व आभार संस्था प्रभारी अंबालाल मेघवाल द्वारा व्यक्त किया गया।