logo

तीसरे सोमवार को भी निकली बाबा भूतेश्वरनाथ की सवारी

सिंगोली(निखिल रजनाती)।सावन के तीसरे सोमवार को 01 अगस्त 2022 को भूतेश्वरनाथ महादेव की तीसरी सवारी ढोल ढमाकों के साथ निकली।बरसों पुरानी परंपरा के अनुसार भोलेनाथ के भक्तों द्वारा सावन माह के तीसरे सोमवार को शाम 4 बजे बाबा की आरती के बाद सवारी भूतेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई जो वीर तेजाजी मार्ग,अहिंसा पथ,बापू बाजार से होते हुए लगभग सात बजे ब्राह्मणी नदी के तट पर पहुँची जहाँ श्रद्धालुओं द्वारा बाबा की महाआरती की गई जिसके पश्चात प्रसाद वितरित किया गया।सवारी के दौरान सावन माह के तीसरे सोमवार को श्रदालुओं में उत्साह दिखाई दिया विशेष तौर पर युवाओं और बच्चों द्वारा सवारी के  पूरे मार्ग में लेझिम बजाने के साथ ही भोले की भक्ति में सरोबार होते हुए भोले शम्भू भोलेनाथ,हर हर बम बम सहित भगवान शंकर के जयकारे लगाए गए वहीं ब्राह्मणी के तट पर हुई बाबा की महाआरती में महिलाओं सहित बड़ी संख्या में भक्तगण मौजूद थे।

Top