logo

स्वर्ण जयंती के उपलक्ष में महाविद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन

जीरन ! शासकीय महाविद्यालय जीरन में स्वामी विवेकानंद करियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ योजना के तहत मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी की स्थापना के 50 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल द्वारा संलग्न नियमों, शर्तों तथा कार्यक्रम की रूपरेखा अनुसार प्राचार्य डॉ के. एल. जाट के निर्देशन में महाविद्यालय स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक सहभागिता की एवं महाविद्यालय स्तरीय (प्रथम चरण) प्रतियोगिता का विषय "विद्यार्थी केंद्रीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020" पर निबंध लेखन विद्यार्थियों द्वारा समय सीमा में पूर्ण किया गया। कार्यक्रम समिति सदस्यों ने विद्यार्थियों को हिंदी ग्रंथ अकादमी के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ गीतांजलि वर्मा एवं टी. पी. ओ प्रमुख प्रोफेसर दिव्या  खरारे सदस्य प्रोफेसर सोनम घोटा एवं डॉ विष्णु निकुम उपस्थित रहे।

Top