logo

भारतीय किसान संघ की जिला बैठक संपन्न ।

नीमच।भारतीय किसान संघ की जिला बैठक गांव भोलियावास में संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर ,जिला संरक्षक जगदीश पाटीदार,जिला अध्यक्ष सुरेश धाकड़ की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक का शुभारंभ भगवान बलराम के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। उसके बाद बैठक को संभागीय उपाध्यक्ष राधेश्याम धनगर ,जिला संरक्षक जगदीश पाटीदार ने  संबोधित किया ।जिला अध्यक्ष सुरेश धाकड़ ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय किसान संघ को हम सबको मिलकर मजबूत बनाना है। एवं किसानों के हितों को ध्यान में रखकर हमें आगे बढ़ना है । जिला कोषाध्यक्ष निलेश पाटीदार ने कहां की जिले की सभी तहसीलों में मासिक बैठक  करना है इसकी जवाबदारी तहसील प्रभारी को दी गई । बेठक में जिले में वर्तमान में बिजली में आ रही समस्याओं को लेकर प्रांत कार्यकारिणी एवं प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा ऊर्जा सचिव से हुई मुलाकात का ब्यौरा रखा गया। बैठक के दौरान जिले में कृषि उपज मंडी नीमच में हो रही अवैध वसूली का मुद्दा भी आया एवं सभी ने एक स्वर में नवीन कृषि उपज मंडी नीमच शीघ्र चालू किए जाने की बात रखी । इसको लेकर जल्द ही भारतीय किसान संघ जिला नीमच द्वारा मंडी सचिव को ज्ञापन दिया जाएगा ।उसके पश्चात जिला कलेक्टर से चर्चा करने की योजना भी बनाई गई। गौ माता पूजन का वृत भी लिया गया। जिला जैविक प्रमुख राम गोपाल धाकड़ में गीत प्रस्तुत किया ।बैठक का संचालन भंवर सिंह चंद्रावत ने किया ।बैठक में जिला उपाध्यक्ष जमुना लाल पाटीदार, हरि विलास पाटीदार, मान सिंह राणा, जिला सहमंत्री विष्णु प्रसाद नागदा, कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर नागदा ,राधेश्याम धाकड़ , जीरन तहसील अध्यक्ष दशरथ पाटीदार ,कैलाश चंद पाटीदार, रामनिवास पाटीदार रामचंद्र धाकड़ एवं अन्य कई किसान बंधु उपस्थित थे।उक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी अमृत राम पाटीदार द्वारा दी गई।

Top