logo

11 वर्ष पुराने एनडीपीएस प्रकरण मे फरार स्थायी वारंटी गिरफ्तार

नीमच। पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा द्वारा सभी थाना प्रभारियो को अधिक से अधिक स्थायी, फरारी वारंटियो को गिर करने के निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे आजअतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश,एसडीओपी मनासा संजीव मूले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मनासा कन्हैया लाल दांगी के नैत्रत्व मे विगत 11 वर्ष पुराने अपराध क्रमांक 329/2011 धारा 8/18/29 मे फरार स्थायी वारंटी विजय सिंह उर्फ बंटी उर्फ छोटे ठाकुर पिता मनोहर सिंह ठाकुर उम 35 वर्ष निवासी रामनगर थाना मनासा को गिरफ्तार करने मे सफलता प्रप्त की है। उक्तआरोपी से 11 किलो अफीम जब्त हुई थी।जिसमे आरोपी पांच वर्ष जेल मे रहकर हाईकोर्ट से जमानत ली थी।उक्त मामले मे न्यायालय से फैसला होना शेष है आरोपी सजा के डर से बचने के लिये फरार हो गया था जिसको गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने मे प्र आर नरेन्द्र नागदा और आर मनोहर भाटी का महत्वपुर्ण योगदान रहा।

Top