logo

असामाजिक तत्वों द्वारा मचाया उत्पात गार्ड सहित शिक्षकों के साथ की धक्का-मुक्की,पुलिस ने लिया हिरासत में

नीमच। शुक्रवार दोपहर सरस्वती विद्यालय के बाहर छात्र-छात्राओं की छुट्टी होने के दौरान स्कूल के बाहर के कुछ युवकों ने उत्पात मचाया और छात्रों की साईकिल पर लात मारने का प्रयास किया जिन्हें वहां मौजूद गार्ड द्वारा रोका गया तो उन्होंने गार्ड से भी बदतमीजी करते हुए उसे मारने दौड़े जिस पर वह बचाओ में विद्यालय परिसर के अंदर भागा इसी दौरान विद्यालय के प्राचार्य महेश गदले सहित अन्य शिक्षक भी मौके पर पहुंचे परंतु उत्पाती युवकों द्वारा शिक्षकों के साथ भी धक्का-मुक्की की गई।जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उत्पाद मचाने वाले युवकों को हिरासत में लेते हुए कैंट थाने लाया गया।उक्त मामले में सरस्वती के प्राचार्य महेश गदले ने जानकारी देते हुए बताया कि आज दोपहर विद्यालय की छुट्टी के दौरान कुछ युवक जो विद्यालय के नहीं थे विद्यालय के बाहर खड़े होकर धमाल कर रहे थे इसी दौरान छात्राओं की साइकिल पर लात मारने का भी प्रयास किया गया। जिन्हें गार्ड द्वारा रोका गया था परंतु वह उसे भी मारने दौड़े जब हम लोगों को मामले की जानकारी मिली तो हम लोग मौके पर पहुंचे तो उन युवकों द्वारा हमारे साथ भी धक्का-मुक्की की गई इस पर हमने पुलिस को सूचना दी और पुलिस मौके पर पहुंची है तीनों युवकों को थाने ले जाया गया है उक्त मामले में उचित कार्यवाही की मांग को लेकर विद्यालय प्रबंधक द्वारा भी थाने पर शिकायत दर्ज कराई गई है समाचार लिखे जाने तक पुलिस कार्यवाही जारी थी।

Top