logo

भेरूजी के प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य मे नाकोड़ा धाम पर हुवे विभिन्न कार्यक्रम

नीमच।शनिवार को भैरव जन्मोत्सव भैरव अष्ठमी प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य में नाकोड़ा धाम पर विविध कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। सुनील कटारिया ने जानकारी देते हुवे बताया कि आज श्री भैरव अष्टमी भेरूजी का प्राकट्य दिवस के उपलक्ष्य मेअधिष्टायक देव हाजरा हुजूर श्री नाकोडा भैरवनाथ के पूजन एवं भक्ति का आयोजन रखा गया है पूजन प्रातः8.30 बजे प्राम्भ हुवा जिसके लाभार्थी नाकोडा भैरव महिला मंडल एव नाकोड़ा धाम समिति थे आज श्री नाकोड़ा भैरव जी के जन्मोत्सव को लेकर महाआरती भक्ति के बाद भगवान नाकोडा पार्श्वनाथ जी की 9 दीपक से चांदी की आरती एवं नाकोड़ा भेरूजी की 108 दीपक की महाआरती आरती की गई,उसके पश्चात सभी भैरव भक्तो की भैरव प्रसादी रखी गई है इस दौरान महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन के आयोजन भी किए गए।

 

Top