नीमच। प्रसिद्ध श्री किलेश्वर महादेव मन्दिर नीमच पर रविवार को श्रावण माह के पवित्र पावन अवसर पर महादेव के समस्त भक्तों एव समाज सेवी गगनगंगर परिवार द्वारा भगवान भोलेनाथ श्री किलेश्वर महादेव पर भांगदुग्धाजलाभिषेक एवं शिवपार्थिव पूजन के साथ लघुरुद्र प्रयोग विद्वान ब्राह्मणों द्वारा आयोजित किया गया।श्रावण माह पर महादेव की शाही सवारी से पूर्व दिनांक 7 अगस्त को किलेश्वर महादेव प्रांगण में भगवान भोले नाथ की पूजा अर्चना के साथ दोपहर 1 बजे से 5 तक प्रसादी(भोजन) का दिव्य आयोजन भी किया गया।जिसमें बड़ी संख्या में भक्त गण शामिल हुवे। इसके साथ ही दिन भर विभिन्न धार्मिक आयोजन भी हुए।