logo

सर्प दंश से मासूम बालिका की मौत,पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा

नीमच। जिले के जावद थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम सरवानिया महाराज में बीती रात अपने घर में सो रही एक बालिका को सांप ने काट लिया जैसे गंभीर अवस्था में परिजनों द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार हंसा पिता लाला राम माली उम्र 12 वर्ष निवासी ग्राम सरवानिया महाराज अपने घर में सो रही थी तभी बीती रात जहरीले सांप ने उसे काट लिया।जिस पर परिजनों द्वारा उसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। रविवार सुबह मृत बालिका का शव परीक्षण कर शव परिजनों को सौंप दिया गया।वहीं उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाही प्रारंभ की है।

Top