logo

पीजी कॉलेज में मनाया गया संविधान दिवस,हुवे विभिन्न आयोजन

नीमच।स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय संसद भवन के केंद्रीय कक्ष से राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की अगुवाई में आयोजित संविधान दिवस का सीधा प्रसारण सेमिनार हॉल में किया गया। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सेमिनार हॉल में आयोजित कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ वीके जैन और समस्त प्राध्यापक एवं स्टाफ सदस्य उपस्थित थे ।इस अवसर पर संसद भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज का दिवस  डॉ.राजेंद्र प्रसाद, बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर, बी.एन.राव जैसे दुरंदेशी महानुभावों को नमन करने का है, जिन्होंने भारत के संविधान रूपी इस वृहद ग्रंथ का निर्माण किया ,आज का दिन पूजनीय बापू महात्मा गांधी को याद करने का है तथा आजादी के आंदोलन में जिन जिन लोगों द्वारा बलिदान दिया गया उन सब को याद करने का है ।इस अवसर पर राष्ट्रपति के साथ सभी उपस्थित स्टाफ ने संविधान की उद्देशिका का वाचन किया। इसी कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक और सेविकाओं को प्राचार्य द्वारा संविधान की उद्देशिका का वाचन करवाया गया । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो.राजेंद्र सिंह सोलंकी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रो.चंचल जैन, प्रो आस्था सैनी ,डा.आर.सी. जैन ने राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों को देश के संविधान की विशेषताओं के बारे में जानकारी प्रदान की ।कार्यक्रम का संचालन डॉ. जे.सी.आर्य ने किया ।

Top