जीरन।संस्था जन विकास सोशल वर्क सोसाइटी नीमच द्वारा 7 अगस्त को नीमच जिले की ग्राम जमुनिया कला शिव मंदिर पर संस्था द्वारा फलदार वृक्ष मध्यप्रदेश शासन अंकुर पौधारोपण महा अभियान के तहत लगाए गए संस्था द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी 500 पौधे लगाने का निर्णय लिया गया संस्था के सचिव विनोद अहिरवार ने बताया की संस्था सन 2016 से सामाजिक क्षेत्र में कई प्रकार के मुद्दों को लेकर काम कर रही है और शासन के साथ शासन की हर योजना को जमीनी स्तर तक पहुंचाने का काम कर रही है कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष अरुणा राव उपाध्यक्ष उषा सोनी संस्था के सदस्य एव आनंद अहिरवार लीलाधर अहिरवार एव जमुनिया कला के वरिष्ठ जन गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार उषा जी सोनी द्वारा व्यक्त किया गया