logo

 दिगम्बर बघेरवाल जैन समाज ने किया भायाजी का सम्मान

सिंगोली(निखिल रजनाती)। 07 अगस्त रविवार को सम्पन्न नगर परिषद अध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा के सुरेश जैन(भायाजी बगडा) को मिली ऐतिहासिक जीत के चलते पहली बार दिगम्बर बघेरवाल जैन समाज को इस पद का प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है जिससे दिगम्बर बघेरवाल जैन समाज में हर्षोल्लास व्याप्त है और भायाजी बगडा के नगर परिषद सिंगोली का अध्यक्ष बनने पर समाज द्वारा 8 अगस्त सोमवार को श्री मन्दिरजी में स्वागत करते हुए सम्मान किया गया।इस अवसर पर सोमवार को नगर के प्रथम नागरिक के रूप में भायाजी बगडा द्वारा श्री मन्दिरजी में भगवान का शान्तिधारा के साथ प्रथम अभिषेक किया गया जिसके बाद श्री मन्दिरजी परिसर में ही उपस्थित समाजजनों द्वारा नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष भायाजी बगडा को तिलक लगाकर पगड़ी एवं माला पहनाते हुए श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
 

Top