नीमच। शुक्रवार सुबह 10:30 बजे के लगभग बाहेती बस क्रमांक एमपी 43 पी 0459 के चालक द्वारा लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए स्थानीय ग्वालटोली चौराहे पर पैदल चल रहे राहगीर दीपक पिता रमेश नायक उम्र 30 वर्ष को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर घायल हो गया जिसे पहले जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे उदयपुर रेफर कर दिया गया वहीं घटना के बाद आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने चक्का जाम कर दिया चक्के जाम की सूचना पर पुलिस एवं तहसीलदार मौके पर पहुंचे और समझाइश दी गई परंतु क्षेत्रवासियों का कहना है कि पहले यहां पर स्पीड ब्रेकर लगाया जाए उसके बाद हम लोग चक्का जाम खोलेंगे क्षेत्रवासियों की मांग पर मौजूद अधिकारियों द्वारा पीडब्ल्यूडी की मदद से स्पीड ब्रेकर लगाए जा रहे हैं समाचार लिखे जाने तक क्षेत्रवासियों ने चक्का जाम कर रखा था।