logo

अंगूर की बेटी से मुहब्बत ओर शहर का ह्दय स्थल,फिर हुवा यू की नशे में युवक चढ़ बैठा जेन स्थम्भ पर 2 घण्टे की मशक्कत के बाद पहुचा थाने   

नीमच। गरुवार देर रात 11 बजे के लगभग शहर के ह्दय स्थल फवारा चोक पर उस वक्त लोगी की भीड़ जमा हो गई जब एक व्यक्ति नशे में धुत फव्वारा चोक के समीप बने जैन स्तम्भ  पर खुद खुशी करने चढ़ गया और मरने के लिए स्तम्भ पर से कूदने की नाकाम कोशिश करने का नाटक करता रहा,जिसे देखते देखते लोगी की भीड़ जमा हो गई वही सूचना पर केंट पुलिस मोके पर जहा करीब 2 घण्टे तक नशेड़ी युवक द्वारा पुलिस की नाक में दम किया गया। काफी मशक्कत के बाद विद्युत मंडल के वाहन की मदद से पुलिस द्वरा युवक को उतारकर केंट थाने लाया गया, जानकारी के अनुसार युवक का नाम सुनील राजहंसवानी बताया जा रहा है जो फव्वारा चोक पर अशोक पान भंडार के नाम से दुकान का संचालन करता हैं ओर किसी महिला की मदद को लेकर पुलिस की प्रताड़ना का मामला भी सामने आ रहा है

Top