logo

नवजात को फेंका कचरे के डिब्बे में,सीसीटीवी में कैद हुई घटना 


सिंगोली।11 अगस्त गुरुवार को लगभग 3 बजे एक युवती द्वारा स्थानीय शासकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसूति कक्ष के बाहर नवजात को जन्म देकर कचरे के डिब्बे में फेंकने का मामला उजागर हुआ है वहीं नवजात को फेंकने की यह अमानवीय घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।प्राप्त जानकारी के मुताबिक रात लगभग 2:30 बजे धोती कमीज पहने एक बुजुर्ग और एक 20 से 22 साल उम्र की गर्भवती महिला मोटरसाइकिल पर सवार होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आए और प्रसूति कक्ष के बाहर बैठ गए।इस दौरान यहां ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ्यकर्मी जब एक अन्य महिला की प्रसूति करवाकर बाहर आए तो गर्भवती महिला की हालत देखकर भर्ती करने की बात कही जिस पर महिला ने कहा कि मुझे दर्द हो रहा है लेकिन मैं ठीक हूँ।इसके बाद गर्भवती महिला वहीं बैठी रही और नवजात को जन्म देकर बुजुर्ग और महिला दोनों अस्पताल से बाहर चले गए।अस्पताल से बाहर निकलने से पहले महिला के साथ आए बुजुर्ग ने नवजात को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया और सफाई करके महिला को साथ लेकर अस्पताल से बाहर निकलने के बाद मोटरसाइकिल से वापस चला गया।इधर यह अमानवीय घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिसके चलते अस्पताल में हड़कंप मच गया।घटना के बाद सुबह जब किसी ने नवजात को कचरे के डिब्बे में पड़ा देखा तो मामला उजागर हो गया जिसके पश्चात त्वरित कार्यवाही करते हुए ड्यूटी ऑफिसर डॉ. इतेश व्यास ने अस्पताल पहुँचकर सीसीटीवी फुटेज देखे और पुलिस थाना सिंगोली को सूचना दी।

Top