logo

इनरव्हील क्लब ने मेटरनिटी वार्ड के लिए भेंट किया सोलर वाटर हीटर, एनिमल वेलफेयर पर भी काम कर रही संस्था जल्द ही मवेशियों के सिंग पर लगाएगी रेडियम

नीमच। सेवा के कार्य में अग्रणी रहने वाली इनरव्हील क्लब संस्था द्वारा शनिवार को जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी वार्ड के लिए 60 हजार की लागत से सोलर वाटर हीटर लगाकर भेंट किया गया। संस्था अध्यक्ष सरिता पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि इनरव्हील क्लब सेवा के कार्यों में हमेशा आगे रहती है और विशेषकर महिलाओं की सेवा के उद्देश्य से संस्था द्वारा अब तक कई सेवा कार्य किए गए इसी सेवा की कड़ी में आज इनरव्हील क्लब कि सदस्यों के सहयोग से मेटरनिटी वार्ड में भर्ती महिलाएं एवं उनके परिजनों व नव जन्म शिशुओं के लिए गरम पानी की व्यवस्था को देखते हुए सोलर वाटर हीटर यहां लगाया गया है और जिला चिकित्सालय को भेंट किया गया है जिससे कि ठंड के समय में गर्भवती महिलाओं एवं परिजनों सहित नवजात शिशुओं को गर्म पानी की सुविधा उपलब्ध हो सके। क्लब की डिस्टिक एम ओ संगीता जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें इंटरनेशनल और जिला लेवल पर प्रकल्प दिए जाते हैं वर्तमान में जिला लेवल पर प्रज्ञा पारीक के नेतृत्व में दो प्रकल्प को आयोजन संस्था द्वारा किया जा रहा है जिसमें वृद्धजनों के लिए एक प्रकल्प है और दूसरा प्रकल्प एनिमल वेलफेयर के लिए आज ही के दिन एनिमल प्रकल्प को लेकर इनरव्हील क्लब की सेक्रेटरी तृप्ति दुआ द्वारा ग्वालटोली ग्रीन बेल्ट में मवेशी के लिए सेठ का निर्माण किया गया है जिसे भी आज भेंट किया जा रहा है इसके अतिरिक्त महिलाओं की सेवा के उद्देश्य से तलाकशुदा महिला शांता शर्मा के पुनर्वास की व्यवस्था भी इनरव्हील क्लब द्वारा की गई है संस्था के सदस्यों के सहयोग से उक्त महिला को गृहस्ती का सामान और रोजगार के लिए पीको मशीन भी भेंट की जा रही है इसके साथ ही संस्था आने वाले दिनों में एनिमल वेलफेयर के तहत मवेशियों के सिंह पर रेडियम लगाने का कार्य भी करने जा रही है जिससे कि मवेशियों की वजह से होने वाली दुर्घटनाएं और दुर्घटनाओं में मवेशियों के घायल होने की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। शनिवार को सोलर वाटर हीटर जिला चिकित्सालय में भेंट करने के दौरान जिला चिकित्सालय के प्रभारी सीएमओ एस बघेल संगीता जोशी सरिता पाटीदार तृप्ति दुआ सहित क्लब की अन्य सदस्य मौजूद थे।

 

Top

A PHP Error was encountered

Severity: Core Warning

Message: PHP Startup: Unable to load dynamic library 'i360.so' (tried: /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so (libhs_runtime.so.5: cannot open shared object file: No such file or directory), /usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so (/usr/local/php74/lib/php/extensions/no-debug-non-zts-20190902/i360.so.so: cannot open shared object file: No such file or directory))

Filename: Unknown

Line Number: 0

Backtrace: