logo

साँप का जहर उतारने वाले पुजारी को साँप ने काटा,उपचार के दौरान मौत।    

नीमच। जिले के रामपुर थाना अंर्तगत आने वाले अमर पूरा निवासी खाकर देव पुजारी की साँप के काटने से मौत हो गई।जिस के बाद उनके शव का परीक्षण कर शव परिजनों को सोपा गया।जिला अस्पताल में परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मृतक राम प्रसाद पिता मोहनलाल गायरी उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम अमरपुरा जोकि खाकर देव महाराज के पुजारी हैं और स्वयं सांप काटने वालों का उपचार कर सांप का जहर उतारते हैं बीती रात भी वे साँप के काटे हुवे व्यक्ति का उपचार कर घर लौटे ओर अपने घर मे सो रहे थे तभी शुक्रवार अल सुबह 3 से 4 के बीच उन्हें साँप ने काट लिया जिसपर परिजन पहले उन्हें रामपुरा स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से गंभीर अवस्था के चलते उन्हें नीमच जिला चिकित्सालय रेफर किया गया।यहां उपचार के दौरान रामप्रसाद ने दम तोड़ दिया जिनका शव का परीक्षण शुक्रवार दोपहर जिला चिकित्सालय में किया गया और शव परीक्षण के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है।

Top