सिंगोली(निखिल रजनाती)।17अगस्त बुधवार को धाकड़ समाज के आराध्यदेव धरणीधर भगवान श्री बलरामजी का जन्मोत्सव यहाँ धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।इस अवसर पर स्थानीय धाकड़ समाज के श्रीचारभुजानाथ मन्दिर वार्ड 7 से भगवान धरणीधर का रथ सजाकर डीजे की धुन पर भक्ति गीतों के साथ नगर में धाकड़ समाज द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जो शीतलामाता मंदिर,वीर तेजाजी मार्ग,बापू बाजार,स्वामी विवेकानंद मार्ग, पुराना बस स्टेण्ड,तिलस्वां चौराहा,नया बस स्टेण्ड,पेट्रोल पम्प होते हुए नगर भ्रमण किया जहाँ रास्ते में जगह जगह भगवान धरणीधर की पूजा अर्चना,आरती कर प्रसाद चढ़ाया गया।स्वामी विवेकानंद बाजार में स्थित भाजपा कार्यालय के यहाँ नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगडा)द्वारा शोभायात्रा का स्वागत किया गया वहीं शोभायात्रा के दौरान बारिश शुरू हो गई थी,इस मौके पर जमकर बरसे बदरा मानो भगवान धरणीधर का जलाभिषेक कर रहे थे।बरसते पानी में भी धाकड़ समाज के लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था और बरसते पानी में भी भक्तगण जमकर थिरके।अंत में शोभायात्रा शाम को धाकड़ समाज की धर्मशाला पहुंची जहाँ भगवान धरणीधर को प्रसाद का भोग लगा स्नेहभोज का आयोजन किया गया।शोभायात्रा में सिंगोली सहित आसपास के गाँवों के सैकड़ों समाजजन,महिलाएँ,बच्चे-बुजुर्गों के साथ ही बड़ी संख्या में युवाओं की टोली मौजूद थी।