सिंगोली।श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम हेतु कृष्णा नवयुवक मण्डल सिंगोली के द्वारा नवीन कार्यसमिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसहमति से महेश लक्षकार को समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया वहीं शेष सदस्यों बाबू गुर्जर,राहुल पंचोली,जीवन धारवाल,सोनू सेन,पवन सोनी,नारायण सोनी,विकास सेन,शांतिलाल शर्मा,हिमांशु शर्मा,सुमित सेन,प्रमोद सोनी,राहुल टांक,शिवा खटीक इत्यादि को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।