नीमच। कैंट थाना अंतर्गत आने वाले जवाहर नगर क्षेत्र में बीती रात अज्ञात चोरों ने एक सूने मकान को निशाना बनाया यहां चोरों ने मुख्य गेट के ताले तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर की अलमारी में रखे नगदी व आंगन में खड़े स्कूटर पर हाथ साफ कर दिया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मौके का पंचनामा बनाकर मामले की तफ्तीश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार शहर की जवाहर नगर कॉलोनी मकान नंबर- 275 में अज्ञात चोरों ने गुरूवार शुक्रवार की मध्य रात्रि सुने मकान के मैन गेट के ताले तोड़ कर घर में दस्तक दी। जिसके बाद वह अंदर दाखिल हुए,ओर घर में मौजूद अलमारियों के ताले चटका कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोर अलमारी में रखी लगभग कुल 20 हजार की नगदी, वहां मौजूद चांदी के 2 से 3 सिक्के और घर के बरामदे में खड़ी जुपिटर स्कूटी लेकर फरार हो गए,घटना की सूचना शुक्रवार सुबह मकान मालिक पारस कोठीफोड़ा ने केंट पुलिस को दी। सूचना मिलते ही केंट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, और पंचनामा तैयार कर मामले की जांच शुरू की है। मकान मालिक पारस कोठीफोड़ा और उनकी पत्नी ललिता ने बताया कि वह बीती 24 अक्टूबर को अपनी बेटी के पास पुना गए थे। साथ ही रोजाना पारस कोठीफोड़ा के बड़े भाई मकान का चक्कर लगाने जरूर आते थे। पारस कोठीफोड़ा ने बताया कि गुरूवार दोपहर ही उनके भाई मकान का चक्कर लगाकर गए थे। तब तक तो सब सुरक्षित था। शुक्रवार को सुबह जब दंपत्ति पुना से लौटे, तो वह दंग रह गए, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पारस कोठीफोड़ा और उनकी पत्नी ललिता का कहना है कि उन्होंने जनवरी 2021 को ही नई स्कूटी टीवीएस जुपिटर 95 हजार रूपये में खरीदी थी, अभी स्कूटी को एक साल भी पूरा नहीं हुआ, और वह चोरी हो गई। फिलहाल मकान मालिक की शिकायत पर उक्त मामले में पुलिस जवाहर नगर क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है