सिंगोली(निखिल रजनाती)।महर्षि श्रीअरविंदजी की 150 वीं जयंती के उपलक्ष्य में जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी भारती चंदेल एवं तीन स्वयंसेवक प्रिंस कुमार सोनी,सुशील धाकड़ एवं मुकेश धाकड़ का सम्मान किया गया।यह सम्मान कार्यक्रम मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद के राज्यमंत्री,जिला पंचायत अध्यक्ष,नगर पालिका अध्यक्ष, एडिशनल सीईओ एवं सांसद प्रतिनिधि की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इसी के साथ मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी भोपाल के स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में स्वामी विवेकानंद कैरियर मार्गदर्शन योजना उच्च शिक्षा विभाग के द्वारा 18 अगस्त 2022 गुरुवार को स्वामी विवेकानंद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय नीमच द्वारा जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जिसमें शासकीय महाविद्यालय सिंगोली की छात्रा कुमारी गौरी ग्वाला द्वारा प्रतिनिधित्व किया जा रहा है।इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर सोनिया गोसर कार्यक्रम अधिकारी कुमारी भारती चंदेल एवं महाविद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा विद्यार्थियों को शुभ आशीष प्रदान किया गया।