सिंगोली।स्थानीय शासकीय महाविद्यालय सिंगोली में दिनांक 18 अगस्त 2022 गुरुवार को सद्भावना दिवस मनाया गया।प्राचार्य प्रो.सोनिया गोसर की अध्यक्षता में सद्भावना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्राचार्य ने अपने वक्तव्य में हिंसा की अनदेखी करते हुए समस्त प्रकार के मतभेदों को संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने का प्रयास करने हेतु सुझाव दिए।कार्यक्रम अधिकारी दिनेशचंद्र सालवी ने उक्त आशय की जानकारी देते हुए बताया कि समस्त भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करना एवं जाति,संप्रदाय,क्षेत्र,धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना साथ रहना ही सच्ची भारतीयता की पहचान है।अंत में संस्था के समस्त स्टाफ सदस्यों सहित विद्यार्थियों ने सद्भावना की प्रतिज्ञा लेकर कार्यक्रम का समापन किया।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय से डॉ.भरतलाल चौहान,डॉ.जयसिंह यादव एवं विजयकुमार टांक सहित विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।