नीमच। श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं संत अमराजी भगत के 180 वें जन्मोत्सव पर चित्तौड़गढ़ जिले के नदबदिया स्थित अनगढ़ बावजी अमरा भगत तपोवन स्थल पर श्री इन्द्रदेव सेवा संस्थान पर विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन 19 अगस्त को होगा। जिसको लेकर धनगर गायरी समाज द्वारा देवास सोनकच्छ से एक विशाल वाहन रैली निकाली गई है जो रतलाम जावरा मंदसौर होती हुई शुक्रवार को नीमच पहुंची जहां धनगर गायरी समाज सहित अन्य समाज के वरिष्ठ द्वारा रैली का भव्य स्वागत किया गया।धनगर गायरी समाज के युवा सदस्य रामचंद्र धनगर जानकारी देते हुवे ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी एवं संत अमराजी भगत की 180 वे जन्म जयंती के उपलक्ष्य पर इन्द्रदेव सेवा संस्थान पर इन्द्र धरणी, सूर्य, चन्द्र, पवन देव, वरूण देव का एक दिवसीय विश्व शांति महायज्ञ चित्तौड़गढ़ जिले के नदबदिया स्थितअनगढ़ बावजी अमरा भगत तपोवन स्थल पर होने जा रहा। जिसको लेकर प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी अखिल भारतीय धनगर गायरी समाज द्वारा विशाल वाहन रैली निकाली जा रही है जो देवास सोनकच्छ से प्रारंभ हुई है और रतलाम जावरा मंदसौर होती हुई नीमच पहुंची है इसके साथ ही नया गांव निंबाड़ा से गुजरकर चित्तौड़गढ़ जिले के नदबदिया स्थितअनगढ़ बावजी अमरा भगत तपोवन स्थल पर रैली पहुंचेगी जहां रैली का समापन किया जाएगा एवं विभिन्न आयोजन भी आयोजित किए जाएंगे।