नीमच। महेन्द्र उपाध्याय।चंद्रवंशी ग्वाला गवली समाज ग्वाल टोली द्वारा नवयुवक मंडल एवं समाज जन के सहयोग से कृष्ण मंदिर पर शुक्रवार को कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव विभिन्न आयोजन के साथ मनाया गया।आयोजन के अंतर्गत यहां सात दिवसीय भागवत कथा काआयोजन 14 अगस्त से किया जा रहा है जिसमें प्रति दिन दोपहर 12:00 से शाम 4:00 बजे तक प्रसिद्ध कथा वाचक कन्हैया दास जी वैष्णव सूपड़ा वाला के मुखारविन्द से भागवत कथा की ज्ञान गंगा प्रवाहित हो रही है समाज के वरिष्ठ धन्नालाल पटेल शांतिलाल सफा, लक्ष्मण खलीफा एवं प्रवक्ता बालकिशन दीवान ने जानकारी देते हुवे बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव के अंतर्गत आज 19 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन प्रातः 9:00 से विशाल वाहन रैली निकाली गई।जो कृष्ण मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्ग व शहर के मुख्य बाजारों का भ्रमण कर पुनः ग्वालटोली श्री कृष्ण मंदिर पर लोटी जहा से 11 बजे से भव्य चल समारोह निकाला गया। जिसमें ढोल धमाके डीजे बैंड नन्हे-मुन्ने बच्चों की राधा कृष्ण झांकी डांडिया पार्टी लेजम पार्टी लड्डू गोपाल सांवरिया सेठ की झांकी फूल बरसती तोप आदि शामिल होंगे चल समारोह ग्वालटोली मंदिर से प्रारंभ होकर नाका चौराहा डाकबंगला चौराहा शोरूम चौराहा अंबेडकर मार्ग निरोगधाम रोड पाटीदार छात्रावास होते हुए पुनः मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुवा।जहां दोपहर 3:00 बजे से प्रतिभा सम्मान समारोह एवं रात्रि 8:00 बजे से भव्य भजन संध्या आयोजित की गई।जिसमें कोटा के प्रसिद्ध कलाकार द्वारा प्रस्तुति दी गई। वही श्री कृष्ण के जन्म पर रात्रि 12:00 बजे भोग की प्रसादी का महा भोग लगाया जाएगा।आयोजन के अंतिम दिन 20 अगस्त को कथा की पूर्णाहुति होगी जिसके पश्चात राधा कृष्ण ग्रुप द्वारा शाम 7:00 बजे से महा प्रसादी का आयोजन होगा और रात्रि 8:00 बजे विशाल भजन संध्या आयोजित होगी जिसमें प्रसिद्ध भजन गायिका श्रुति अधिष्ठा अनुष्का भटनागर मंदसौर श्रुति ऋतु पाचल दिल्ली विशाल नाथावत द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी।