नीमच। रविवार को एनसीसी के 73 वें स्थापना दिवस के अवसर पर एनसीसी कैडेट द्वारा 5 किलोमीटर की मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। यह मैराथन दौड़ महाराणा प्रताप चौराहे से प्रारंभ होकर पीजी कालेज पर समाप्त हुई। फाइफ मध्यप्रदेश स्वतंत्र कंपनी एनसीसी नीमच के कमान अधिकारी कर्नल शरद मोहन सिंह के निर्देशानुसार सभी विद्यालय एवं महाविद्यालय मैं जहां-जहां एनसमोहन ट्रूप एवं कंपनी संचालित है वहां एनसीसी स्थापना दिवस मनाए जाने के निर्देश दिए गए जिसमें रक्तदान शिविर, मैराथन दौड़, स्वच्छता अभियान, वृद्धा आश्रम में कार्यक्रमक का आयोजन कर एनसीसी स्थापना दिवस मनाया गया। उक्त आयोजन में पीजी कॉलेज नीमच और सीताराम जाजू कॉलेज नीमच के 80 छात्र छात्रा सैनिको ने भाग लिया ।कार्यक्रम के दौरान सूबेदार भवानी सिंह, सीएचएम चमकौर, सिंह हवलदार रघु, हवलदार गजानन मोरे, हवलदार सरोज राव यादव की उपस्थिति में 5 किलोमीटर मैराथन दौड़ करवाई गई यह दौड़ महाराणा प्रताप चौराहे से बटालियन कार्यालय कनावटी तक करवाई गई साथ में केयरटेकर पीजी कॉलेज महेंद्र शर्मा केयरटेकर जाजू कॉलेज ममता कपाड़िया भी उपस्थित थे।