logo

गोमाबाई नेत्रालय की आपरेशन टेबल पर 76 वर्षीय बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही के लगाए आरोप।  

नीमच। महेन्द्र उपध्याय। शहर के प्रतिष्ठित गोमाबाई नेत्रचिकित्सालय मैं शुक्रवार शाम आँख के ऑपरेशन के दौरान एक 76 वर्षीय राजस्थान निवासी बुजुर्ग ने ऑपरेशन टेबल पर दम तोड़ दिया घटना के बाद गोमाबाई नेत्रालय में हड़कंप मच गया और सभी चिकित्सक मृतक के शव को लेकर जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां शव परीक्षण के लिए मृतक के शव को चीर ग्रह में रखा गया है जिला अस्पताल में मृतक के भतीजे देवकिशन जाट गोमाबाई नेत्रालय के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए बताया कि वह उसके बड़े पिताजी मांगीलाल पिता गोकुल जाट उम्र 76 वर्ष निवासी ग्राम रोपा तहसील जहाजपुर जिला भीलवाड़ा से गुरुवार को नीमच गोमाबाई नेत्रालय लेकर आया था जहां शुक्रवार को दोपहर 3:00 बजे उन्हें ऑपरेशन के लिए ऑपरेशन रूम में ले जाया गया ऑपरेशन रूम में जाने के पहले वह एकदम स्वस्थ से परंतु जैसे ही ऑपरेशन के लिए चिकित्सकों ने उन्हें आंख मैं इंजेक्शन लगाया उसी दौरान चिकित्सकों की लापरवाही के चलते उसके बड़े पिता मांगीलाल की मौत हो गई थी।जिसकी जानकारी चिकित्सकों द्वारा परिजनों से छुपाई गई थी। ओर उन्हें जिला अस्पताल ले कर आगए जिसके बाद हॉस्पिटल कर्मचारियों से ही उनकी मौत की सूचना मिली जिस पर परिजन भी जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। वहीं उक्त मामले में बताया जा रहा है कि गोमाबाई नेत्रालय में ऑपरेशन के दौरान अटैक आने से मांगीलाल की मौत हुई है। बहरहाल मामला जो भी हो वह तो जांच के बाद ही खुलासा हो पाएगा उक्त मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की है वहीं मृतक के शव का परीक्षण शनिवार को किया जाएगा।।

Top