logo

मलेशिया इंटरनेशल ब्यूटी एक्सपोर्ट कॉम्पिटिशन में शीतल ने किया इंडिया का नाम रोशन,18 देशो में नीमच की बहू ने दिलाई बड़ी उपलब्धि       

नीमच। 12 अगस्त को मलेशिया में वर्ल्ड के 18 देशो में अंतरास्ट्रीय सौंदर्य प्रियोगिता (इंटरनेशल ब्यूटी एक्सपोर्टकॉम्पिटिशन) आयोजित किया गया था। जिसमे नीमच की बहू ग्वालटोली निवासी शीतल चौधरी ने भी कॉम्पिटिशन में भाग लिया और मलेशिया की मॉडल सुरीति का वालीवुड मेकप कर बेहतर प्रदर्शन करते हुवे 18 देशो में पहला स्थान प्राप्त कर नीमच ही नही अपितु इंडिया का नाम भी रोशन किया। शीतल चौधरी के नीमच आगमन पर ईस्ट मित्रो व परिजनों द्वारा उनका भव्य स्वागत कर जुलूस निकाला गया। शीतल चौधरी ने जानकारी देते हुवे बताया कि 12 अगस्त को मलेशिया में इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपोर्ट कंपटीशन आयोजित किया गया था जिसमें 18 देशों ने भाग लिया था। वही भारत की ओर से अर्चना ठक्कर इंडियन ऑर्गेनाइजर के रूप में थी जिनके नेतृत्व में नीमच से मेरा ओर भारत के देशों से अन्य लोगो का चयन हुवा था। हम सभी अर्चना ठक्कर के नेतृत्व में मलेशिया गए थे जहां 12 अगस्त को इंटरनेशनल ब्यूटी एक्सपोर्ट कंपटीशन में भाग लेकर मलेशिया की मॉडल सूरीति का बॉलीवुड मेकअप मेरे द्वारा किया गया था। कॉम्पिटिशन में 18 निर्णायकों ने अपना निर्णय सुनाते हुवे नीमच निवासी शीतल चोधरी को प्रथम पुरस्कार दिया।शीतल चौधरी की इस उपलब्धि से नीमच ही नही बल्कि भारत का नाम भी गौरवान्वित हुवा है।

Top