नीमच। गत 31 जुलाई की मध्य रात्री में कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले स्कीम न 36 बी में अज्ञात बदमाशों द्वारा सुने मकान का ताला तोड़ कर घर के अन्दर अलमारी में रखे सोने चांदी के आभूषण एक लाख अस्सी हजार नगदी रु चोरी कर फरार हो गए।जिसकी शिकायत फरियादिया जया पिता शिवअवतार पाण्डेय ने केंट थाने पर कीथी फरियादिया की रिपोर्ट पर केंट पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र436 / 22 धारा 457.380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना के आधार तथा क्राइम ब्रांच इंदौर की सहायता से आरोपी राहुत पिता पप्पू प्रजापत उम्र 22 वर्ष नि माँ शारदा नगर सुखलिया थाना हीरा नगर इंदौर व सूरज पिता सुभाष उर्फ गजानंद मराठा उम्र 27 वर्ष निवासी शारदा नगर सुखलिया थाना हीरा नगर इंदार को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई पूछताछ में आरोपीयो द्वारा चोरी करना कबूल किया गया था जिसपर आरोपीयो की निशादेहि से आरोपीयो के घर से सोने व चांदी के आभूषण तथा डेढ़ लाख रुपये नगद बरामद किये गए। आरोपी सूरज मराठा की पत्नी रीना बाई पति सूरज उम्र 23 साल शारदा नगर सुखलिया थाना हीरा नगर इंदौर द्वारा चोरी में प्राप्त आभूषणों में से एक लाख कीमत से अधिक के सोने के आभूषणों कोमणप्पुरम गोल्ड लोन विजय नगर इंदौर शाखा में गिरवी रख दिया था। जिन्हें जप्त करने हेतु नियमानुसार पत्र लेख किया गया है तथा रीना बाई को प्रकरण में सह आरोपी बनाया गया है आरोपीयो के कब्जे से 3 लाख रुपये से अधिक के कीमती सोने,चांदी के आभूषण व नगदी डेढ़ लाख रुपये कुल साढ़े चार लाख रुपये कीमत से अधिक का मश्रुका जप्त किया गया है तथा मणप्पुरम गोल्ड लोन विजय नगर इंदौर की शाखा से एक लाख से अधिक के सोने के आभूषणों को जप्त करना शेष है पुलिस ने आरोपीयो द्वारा घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल को भी जप्त किया है।उक्त कार्रवाई में नीमच केंट थाने के थाना प्रभारी राजेन्द्र नरवरिया, उपनिरीक्षक कैलाश किराड़े सहायक उपनिरीक्षक कैलाश कुमरे, प्रधान आरक्षक आदित्य गोड़,महिला आर रीना भट्ट व क्राइम ब्रांच इंदौर का सराहनीय व प्रशंसनीय योगदान रहा। \