logo

उपाध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि ने गौशाला में किया वृक्षारोपण

सिंगोली(निखिल रजनाती)।नगर परिषद सिंगोली के नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ और नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी ने अपने साथियों के साथ 19 अगस्त शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर नजदीक स्थित नारायण गौशाला कछाला में वृक्षारोपण किया।शुक्रवार को नगर परिषद सिंगोली के वार्ड नं. 14 के पार्षद जीवन बलाई और वार्ड नं.13 के पार्षदपति गोपाल सुतार,समाजसेवी ओमप्रकाश पाराशर एवं भाजयुमो नगर अध्यक्ष बाबू गुजर के साथ नप उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ व सांसद प्रतिनिधि निशान्त जोशी ने श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर नीमच-सिंगोली सड़क मार्ग के किनारे स्थित नारायण गौशाला में आम,नीम,पीपल,बरगद,शीशम सहित लगभग 10 तरह के कई पौधे रोपकर जन्माष्टमी पर्व मनाया।पौधे रोपने के साथ ही उनकी रक्षा करने और संरक्षण करने का संकल्प भी लिया गया।वृक्षारोपण के दौरान नारायण गौशाला कछाला के पदाधिकारी एवं ग्रामीणजन भी उपस्थित थे।

Top