logo

प्रेस हमें समय समय पर  आइना दिखाने का काम करे - डॉ. सीमा तिवारी

मनासा प्रेस क्लब अध्यक्ष पंवार और सचिव पडायपंथी र्निविरोध निर्वाचित
जनप्रतिनिधीयो का मनासा प्रेस क्लब ने किया सम्मान
मनासा। शनिवार को मनासा प्रेस क्लब की बैठक स्थानीय संजीवनी होटल मे पुर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष गोपाल जोशी की अध्यक्षता मे संपन्न हुई। बैठक मे मनासा प्रेस क्लब के चुनाव हुए। निर्वाचन अधिकारी सलीम कुरैशी और दीनबंधु बैरागी के मार्गदर्शन मे हुए। अध्यक्ष पद पर विजय पंवार और सचिव पद पर दिनेश पडायपंथी र्निविरोध निर्वाचित हुए। वही उपाध्यक्ष पद पर मंगल कुशवाह, सहसचिव बद्रीलाल गुर्जर, और कोषाध्यक्ष राकेश राठौर निर्विरोध चुने गए। प्रेस क्लब के संरक्षक दीनबंधु बैरागी, सलीम कुरैशी गोपाल जोशी और महेन्द्र श्रीवास्तव बनाए गए। प्रेस क्लब द्वारा नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधीयो का सम्मान भी किया गया। मनासा प्रेस क्लब के चुनाव के बाद नवनिर्वाचित नगर परिषद अध्यक्ष डॉ. श्रीमती सीमा अजय तिवारी, उपाध्यक्ष किशोर जौलान्या, बार एसोसिएशन अध्यक्ष दीपक गेहलोद, परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधी  अजय तिवारी ,बर्डियाजागीर सरपंच रघुवीर शर्मा ,पिपल्यारावजी सरपंच प्रतिनिधी लोकेन्द्रसिंह भाटी का साल श्रीफल और साफा बांधकर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह मे नवनिर्वाचित परिषद अध्यक्ष डॉ. सीमा तिवारी ने कहा कि नगर विकास मे प्रेस की भुमिका अहम रहती है। सकारात्मक सोच के साथ मैं नगर के विकास के लिए प्रतिबद्व हूं। प्रेस सत्ता पक्ष को आइना दिखाने का काम करे ताकि हम समय समय पर नगर की जनता के हित और विकास के क्षेत्र मे काम कर सके। प्रेस के साथीयो के सम्मान मे कोई कमी नही आने दुगी। निःस्वार्थ भावना से मिडिया के साथी जनहित के मुददो को बिना किसी दबाव के उठाते है। और आपकी लेखनी से सत्ता के साथ ही प्रशासन भी उस पर अमल कर उन्हे हल करता है। मिडिया के साथी काफी समस्यांओ का सामना करके जनहित के मुददे उठाते है। मैं मिडिया के साथ हर कदम पर पुरी ईमानदारी के साथ खडी रहूगी। और आपके मान सम्मान मे कोई कमी नही आने दुंगी। पुर्व मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र मे काम करने वाले मिडिया के साथीयो की समस्यांओ से मैं अच्छी तरह से वाकिफ हू। किन परिस्थियों मे वे बिना किसी भय और दबाव के अपना दायित्व निभाते है। आपकी हर समस्यां के लिए पुरी नगर परिषद आपके साथ है। अधिवक्ता संघ अध्यक्ष दीपक गेहलोद ने कहा कि मनासा प्रेस क्लब के साथी लंबे समय से पत्रकारिता के धर्म को पुरी ईमानदारी से निभा रहे है। आज के दौर मे भी उन्होने पत्रकारिता को कलंकित नही होने दिया। समय समय पर जनता से जुडे मसले यहां के मिडियाकर्मीयो ने उठाकर उन्हे न्याय दिलाने का काम किया है। नप. उपाध्यक्ष जौलान्या, सरपंच शर्मा और भाटी ने भी संबोधित किया। प्रेस क्लब पुर्व सचिव कैलाश मंत्री ने प्रेस क्लब द्वारा की गई गतिविधीयो के बारे मे विस्तार से बताया। पुर्व अध्यक्ष जोशी, और वरिष्ठ सदस्य कुरैशी , और बैरागी ने सभी प्रेस के साथीयो से कहा कि आप सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी प्रेस की मर्यादा को बनाएं रखने के लिए काम करे। और पत्रकारो के हितो के लिए काम करे। प्रेस क्लब का कार्यकाल एक साल का रहेगा। प्रेस क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष विजय पंवार ने कहा कि मुझे जो प्रेस क्लब की जिम्मेदारी मिली है उसे पुरी ईमानदारी के साथ निभाउगा। पत्रकारो के लिए नगर मे एक कार्यालय की जरूरत है जिसको परिषद के माध्यम से पुरा करने का प्रयास करूगा।  इस दौरान कैलाश मंत्री, महेन्द्र श्रीवास्तव, रमेश गुर्जर , आयुष भंडारी, राकेश शर्मा, देव प्रजापत, सहित प्रेस क्लब सदस्य उपस्थित थे। संचालन बीएल दमामी ने किया और आभार प्रेस क्लब सचिव दिनेश पडायपंथी ने माना।   

Top