logo

बोहरा समाज ने निकाला चल समारोह 

जावरा..दाऊदी बोहरा समाज के रूहानी पेशवा  52 वें दाई सैयदना मोहम्मद  बुरहानुददीन साहब की 111वी सालगिरह के एवं 53 वें दाई सैयदनाआली कदर  मुफददल  सैफुद्दीन साहब की 78 वीं सालगिरह  के  मुबारक मौके पर बोहरा समाज ने चल समारोह निकाला चल समारोह कर्बला मैदान से शुरू होकर खत्री पुरा बोहरा बाखल गुना चौक घंटाघर  जवाहर पेट होता हुआ बोहरा बाखल पहुंचकर समापन हुआ चल समारोह में मदरसा सफदरिया के बच्चे साइकिल लेकर चल रहे थे और उसके पीछे बच्चे बग्गी में बैठे हुए थे फकड़ी  स्काउट अपनी मधुर ढूंढ बिखेर रहा था चल समारोह में एक रिक्शा में बैनर लगा हुआ था जिस पर लिखा था बोहरा समाज टोटल वैक्सीनेशन चल समारोह का मार्गदर्शन शेख अबदे अली भाई शेख ताहा भाई जानू वाला ने किया इस अवसर पर शेखअली हुसैन भाई तेल वाला. शेख फखरुद्दीन भाई सुखेड़ा वाला. शेख मोहसिन भाई कांच वाला. मुल्लाह हुसैन भाई पिपलोदा वाला.  मुस्तफा भाई तेल वाला.  हुसैन भाई बीज वाला. कुतुब भाई तेल वाला. ताहेर भाई तेल वाला. कासिम भाई मक्का वाला. आदि  बोहरा समाज के सभी लोग उपस्थित हुए

Top