जावद। हबीब राही 19 अगस्त को जम्मे की नमाज के पहले सभी नमाज़ियो की एक आम बैठक रखी गई। बैठक मे मस्जिद की देखरेख, रखरखाव के लिए सर्वसम्मती से नवीन मस्जिद कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सदर हाजी ख़्वाजा हुसैन मेवाफ़रोश, नायाब सदर हाजी मोहम्मद हुसैन रंगरेज, नाज़िम हाजी अमजद मेवाफ़रोश, सहसचिव छोटू रंगरेज, खजान्ची बुन्दु मेवाफ़रोश, कार्यकरणी सदस्य हाजी जाफ़र मेवाफ़रोश, सलीम रँगरेज, लाला रंगरेज, मोहम्मद हुसैन रंगरेज, फ़िरोज़ मेवाफ़रोश, शफ़ी मेवाफ़रोश, जाफ़र हुसैन भुरू रंगरेज, यूसुफ़ मेवाफ़रोश, जाफ़र रंगरेज ताज लाइट, फ़िरोज़ रंगरेज इक़बाल लाईट, अनवर रंगरेज, राजा बाबू मेवाफ़रोश, रईस मेवाफ़रोश, राजू भाई चने वाले, अफ़ज़ल चने वाले को चुना गया। इस मौक़े पर मस्जिद के सभी ज़िम्मेदार और सभी नमाज़ी मौजूद थे। सभी पदाधिकारियों ने मस्जिद की ख़िदमात पुरी लगन, ईमानदारी से करने की की बात कही। नवनियुक्त पदाधिकारियों का नीमच दरवाजा मस्जिद में साफा पहना कर इस्तकबाल किया गया। उक्त जानकारी हबीब राही द्वारा दी गई।