नीमच। महेन्द्र उपाध्याय। रविवार को स्थानीय अटल बिहारी वाजपेई सभागार टाउन हॉल में मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन जबलपुर शाखा नीमच का पहला प्रांतीय अधिवेशन आयोजित हुआ।इस अधिवेशन में प्रांत के पदाधिकारी भी सम्मिलित हुए। अधिवेशन में 70 वर्ष से अधिक आयु के 90 पेंशनरों का साल श्रीफल देकर सम्मान किया गया। नीमच जिला पेंशनर एसोसिएशन संघ के अध्यक्ष बालचंद राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश विद्युत मंडल पेंशनर एसोसिएशन का नीमच में पहला प्रांतीय अधिवेशन आयोजित किया गया।जिसमें जबलपुर से प्रदेश अध्यक्ष पी एस यादव प्रदेश सचिव एल पी अग्रवाल प्रांतीय उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह परिहार छिंदवाड़ा से प्रांतीय उपाध्यक्ष एससी माकडे ओ पी पांडे आर के गुप्ता बैतूल से दिनेश तिवारी सचिव एम एम अंसारी छतरपुर से प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेश बाबू खरे उज्जैन से दिनेश सोलंकी किशोर कुलकर्णी पीके महाकाल रतलाम से खूब चंद शर्मा राम चंद्र पाल आर एस गुप्ता ओर नीमच के पदाधिकारी भी इस आयोजन में सम्मिलित हुए हैं अधिवेशन में विधायक दिलीप सिंह परिहार और जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भी मोजूद थे।इनके द्वारा मध्य प्रदेश विद्युत पेंशनर एसोसिएशन के 70 वर्ष से अधिक 90 पेंशनर सदस्यों का सम्मान किया गया है।अधिवेशन में मध्य प्रदेश विद्युत पेंशनर एसोसिएशन के सदस्यों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने,चिकित्सा सुविधा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की ओर पेंशनरों को आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर भी चर्चा की गई है।